रंगों से सराबोर हुआ पीसीआर, पत्रकारों ने एक दूसरे को लगाए गुलाल

 


रामगढ़। 

पुराने गिले-शिकवे दूर कर आपस में एकजुट होने का त्योहार होली है, और आज वही एकजुटता प्रेस क्लब रामगढ़ परिसर में दिखी। जब जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने होली मिलन समारोह में जमकर धमाल मचाया। नाचना, गाना करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार पीसीआर भवन में बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा की पीसीआर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि वह जिला भर के पत्रकारों को संगठित कर विभिन्न मौकों पर इस तरह का आयोजन करता रहा है। होली के मौके पर भी रामगढ़ के अलावा पतरातू, बरकाकाना, कुजू, गिद्दी, चितरपुर, सिरका सहित विभिन्न क्षेत्र से पत्रकार इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

होली मिलन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत पीसीआर सदस्य विनीत ने अपने गीतों के अलग अंदाज से की। उसके बाद उनके सुर से सुर मिलाते हुए नंदकुमार, अजय तिवारी, धनेश्वर प्रसाद, दीपक प्रसाद, निरंजन महतो, अमित कुमार पाठक, संजय कुमार, अजय कुमार, सुनील यादव, ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार साथी इन गीतों पर खूब झूमे। गीत संगीत से पहले पत्रकारों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पत्रकारों ने कहा की पीसीआर उन्हें बार-बार इस तरह कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को आपस से मिलने का बेहतरीन मौका दे रहा है। यह आगे भी जारी रहे। कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, केके तिवारी,  तरुण बागी, दुर्वेज आलम, प्रदीप राज बबलू, दीपक प्रसाद, वीरू कुमार, उमेश सिन्हा, संजय शुक्ला, दिलीप कुमार सिंह, अयूब अंसारी,  अजय कुमार तिवारी, अंकित कुमार, अजय कुमार सिंह, आशीष सिंह, कृष्णा कुमार, नंद कुमार, अशोक मेहता, स्वामी नंदन वर्मा, प्रदीप कुमार, सौरव सिंह, सुनील कुमार, विनीत कुमार, अमरजीत कुमार, सुरेंद्र सिंह भाटिया, गोपाल गिरी, राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद अकबर सहित बड़ी संख्या में अन्य पत्रकार शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments