अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी कहीं से भी न्यायोचित नहीं : अध्यक्ष

 


रामगढ़ । प्रेस क्लब रामगढ़ द्वारा आर भारत के संपादक अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रकारों ने कहा महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना निंदनीय है। प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पूरी तरह से बदले की कार्यवाई के रूप में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार का काम शासन या प्रशासन से सवाल पूछ कर जनता के बीच उनकी हर बात को रखना होता है मगर महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाकर उनकी अभिव्यक्ति पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून से बढ़कर कोई पत्रकार नहीं हो सकता मगर जिस तरह से अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की गई है वह कहीं से भी न्यायोचित नहीं हो सकता। उन्होंने कहा की प्रेस क्लब रामगढ़ महाराष्ट्र सरकार की दमनात्मक कार्रवाई की घोर निंदा करता है। जिस तरीके से पत्रकार की गिरफ्तारी बिना किसी समन के किया गया यह साबित करता है कि सरकार नियम के विरुद्ध मनमानी पर उतर आई है। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड के दुमका में भी पुलिस पदाधिकारियों ने दो राजनीतिक दल की लड़ाई में वहां के पत्रकारों को नोटिस किया था जो पूर्ण रूप से गलत है और पीसीआर सरकार से ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने की मांग करती है। इस दौरान प्रेस क्लब रामगढ़ के सचिव योगेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष तरुण बागी,  देवांशु मिश्रा, दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, प्रदीप राज बबलू, संजय शुक्ला, कातू सिंह, व्यास शर्मा, अंकित कुमार, रितेश कश्यप मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments